यूटयूब म्यूजिक वेब ऐप को मिला मल्टी-सेलेक्ट फीचर का सपोर्ट, ऐसे करेगा काम
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओनरशिप वाली यूट्यूब म्यूजिक वेब ऐप में एक नया फीचर शामिल किया गया है।
इस फीचर की मदद से एकसाथ ढेरों गानों को मैनेज किया जा सकेगा और प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जा सकेगा।
एक रेडिट यूजर ने बताया कि म्यूजिक स्ट्रीमर के वेब इंटरफेस में अब लिस्ट व्यू के दौरान कई गानों को सेलेक्ट करने का विकल्प दिया जा रहा है।
एंड्रॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अब यूजर्स लिस्ट में दिए गए गाने के दाईं-ओर दिखाए गए नए चेकबॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं।
किसी टाइटल पर पॉइंटर ले जाते ही यूजर्स को चेकबॉक्स दिखाया जाएगा और वे ढेरों आइटम्स को सेलेक्ट और मैनेज कर पाएंगे।
गाने सेलेक्ट करने के बाद यूट्यूब म्यूजिक वेब इंटरफेस में कुछ ऑप्शंस दिखाए जाएंगे, जिनसे चुने गए गानों को प्ले किया जा सकेगा या फिर उन्हें प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जा सकेगा।
नए ओवरफ्लो मेन्यू में यूजर्स को कई विकल्प मिलेंगे, जिनसे वे गानों को क्यू में जोड़ने या लाइब्रेरी का हिस्सा बनाने जैसे काम कर पाएंगे।
इससे पहले तक यूजर्स को किसी गाने को प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाने के लिए उसके सामने दिख रहे तीन-डॉट्स पर क्लिक करना पड़ता था।
हालांकि, नया फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं हुआ है और अभी केवल चुनिंदा यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिल रहा है।
जून, 2018 में आई मौजूदा म्यूजिक सर्विस के साथ यूट्यूब यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं।
यूट्यूब म्यूजिक सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बनी और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया