Nothing Phone 1: वो फोन जिसके लिए डेढ़ लाख तक देने को तैयार लोग, जानिए क्या है एंड्रॉयड का ये अपकमिंग स्मार्टफोन
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से एंड्रॉयड मार्केट में Nothing फोन 1 को लेकर काफी चर्चा है।
माना जा रहा है कि ये फोन एंड्रॉयड फोन की दुनिया में भूचाल ला सकता है। इस फोन के फाउंडर कार्ल पी इससे पहले वनप्लस जैसे सफल ब्रैंड्स के स्टार्टअप में भी मदद कर चुके हैं।
हालांकि वनप्लस का एक दौर में मिशन था कि हाई क्वालिटी स्मार्टफोन फीचर्स को किफायती दामों में मुहैया कराया जाए। ऐसा लगता है कि अब ये जिम्मेदारी नथिंग फोन 1 उठा सकता है।
नथिंग फोन 1 यूं तो मार्केट में 12 जुलाई को डेब्यू करने जा रहा है लेकिन इस फोन की 100 यूनिट्स को पहले ही सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्टॉक एक्स पर इस फोन की 100 यूनिट्स को ऑक्शन किया जा रहा है और इसके लिए सबसे ज्यादा बोली लगभग 1।56 लाख की लग चुकी है।
कंपनी का दावा है कि 21 जून से 23 जून तक स्टॉक एक्स पर नथिंग फोन 1 को ऑक्शन किया जाएगा और फोन को लगभग 35 दिनों में डिलीवर किया जाएगा।
नथिंग फोन 1 के ऑक्शन मॉडल में एक यूनिक सीरियल नंबर भी दिया जाएगा जिसकी रेंज 1 से लेकर 100 तक होगी।
बोली जीतने वाले शख्स को नथिंग फोन 1 के आधिकारिक रिलीज वाले दिन ये फोन सौंपा जाएगा।
नथिंग फोन 1 दुनिया भर के कई हिस्सों की तरह भारत में भी 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है और इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है
माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 30 हजार के आसपास हो सकती है।
स फोन की सबसे खास बात ये है कि ये फोन मैट्रिक्स फॉन्ट्स और रेट्रो ग्राफिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल करने जा रहा है जो आपको ह्यूम टच दे सकता है मसलन टेप रिकॉर्डर जैसे डिजाइन में वॉइस रिकॉर्डर।