सस्ते लैपटॉप के बाजार में बाजी मारने आया Infinix, कीमत ऐसी सेकेंड हैंड लैपटॉप जैसी
इनफिनिक्स (Infinix) ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक किफायती लैपटॉप (Affordable Laptop) है
इसका नाम इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम (Infinix Inbook X1 Slim) है. यह किफायती सेगमेंट का डिवाइस है और इसमें इंटेल आई7 चिपसेट तक के ऑप्शन मौजूद हैं.
इस लैपटॉप के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम और विंडोज 11 होम का ऑप्शन भी मिलेगा.
साथ ही कंपनी ने अंधेरे में वीडियो कॉल के लिए डुअल स्टार लाइट्स का इस्तेमाल किया है. यह एल्यूमिनियम एलॉय फिनिश के साथ आने वाला 1.24 किलोग्राम वाला लैपटॉप है.
इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम लैपटॉप स्टारफॉल ग्रे, कॉस्मिक ब्लू नोबेल रेड और ऑरोरा ग्रीन कलर्स में आता है.
कंपनी ने इस लैपटॉप को मल्टीपल कंफिग्रेशन के साथ पेश किया है. इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो ये हैं ऑप्शन.
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप की सेल 21 जून से शुरू की जाएगी. साथ ही एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स 3000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. .
Infinix InBook X1 Slim के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है
इसका रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है. जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि यह लैपटॉप कई कंफिग्रेशन में दस्तक देगा. ऐसे में कस्टमर इंटेल कोर आई3, इंटेल कोर आई5, इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर में से एक को चुन सकता है.
यह डिवाइस 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ दस्तक दी है. इनफिनिक्स का यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.