Bajaj Pulsar: नई पल्सर को दमदार बना रहे हैं ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है दाम
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पल्सर को एक और नए अंदाज में मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इस बाइक नाम रखा है पल्सर N160 (Pulsar N160).
बजाज की नई पल्सर N250 मॉडल का ही नया एडिशन है और दोनों ही बाइक्स में बहुत कुछ एक जैसा है. कंपनी पल्सर N160 को लेकर काफी उत्साहित है.
कंपनी पल्सर N160 में ग्राहकों की कई बातों का ख्याल रखा है. इसमें सबसे खास है मोबाइल चार्जिंग के लिए पोर्ट.
पल्सर बजाज ऑटो की सबसे लोकप्रिय रेंज रही है. बजाज पल्सर N160 का डिजाइन पल्सर N250 जैसा ही है. इसमें भी हेडलैंप कवर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेललाइट्स मिलते हैं.
इसमें 17 इंच के पहिए भी हैं. पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में N160 तीसरी वैरिएंट है.
पल्सर N160 में भी पल्सर N250 की तरह ही ट्यूबलर फ्रेम चेसिस है. मोटरसाइकिल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है. N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है.
पल्सर N160 को कंपनी ने कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा है. पल्सर N160 में एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
बजाज पल्सर N160 में कंपनी ने डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 300mm डिस्क दिया है. वहीं, सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 280mm डिस्क दिया गया है. दोनों ही वेरिएंट में रियर डिस्क का साइज 230mm रखा है.
बजाज पल्सर N160 की शुरुआती कीमत 1,22,854 रुपये है. बजाज पल्सर N160 के साथ कुल चार कलर ऑप्शन दे रही है. डुअल-चैनल वेरिएंट पूरी तरह से ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
बाइक का वजन 154 किलो (डुअल-चैनल वैरिएंट) है और इसकी सीट की ऊंचाई 795mm है.
बजाज ने पल्सर N160 को 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, फोर-स्ट्रोक और ऑयल-कूल्ड सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया है. इसका इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.